Naya India

चीन व पाक में प्रशिक्षित खतरनाक आदमी मुंबई में, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) (एनआईए NIA) ने पाकिस्तान (Pakistan), चीन (China) और हांगकांग (Hong Kong) में प्रशिक्षित एक खतरनाक आदमी के मुंबई में घुसने पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को सतर्क कर दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि मुंबई पुलिस को कुछ दिनों पहले एनआईए से एक ईमेल प्राप्त हुआ था, इसमें केंद्रीय जांच एजेंसी ने दावा किया था कि सरफराज मेमन (Sarfaraz Memon) नामक शख्स कानून और व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा हो सकता है। एनआईए ने ईमेल में कहा, अब वह मुंबई पहुंच गया है। आपको और सतर्क रहने की जरूरत है। वह खतरनाक है। मूल रूप से वह इंदौर का रहने वाला है।

एजेंसी ने मुंबई पुलिस के साथ उसका आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज भी साझा किए हैं। सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में इंदौर पुलिस को भी इस शख्स के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए कहा। सूत्रों ने कहा कि मेमन को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। (आईएएनएस)

Exit mobile version