nayaindia Delhi Excise Policy Case Sanjay Singh seeks sanction for prosecution of ED director आबकारी नीति मामलाः संजय सिंह ने ईडी निदेशक पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी
ताजा पोस्ट

आबकारी नीति मामलाः संजय सिंह ने ईडी निदेशक पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) ने केंद्रीय वित्त सचिव को पत्र लिखकर दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) मामले में अपने खिलाफ लगाये गये आरोपों के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा तथा सहायक निदेशक जोगेंद्र सिंह पर अभियोजन की मंजूरी देने का अनुरोध किया है।

आम आदमी पार्टी के नेता ने 22 अप्रैल को जांच एजेंसी को कानूनी नोटिस भेजकर कहा था कि वह दिल्ली आबकारी नीति मामले में उनके खिलाफ कथित रूप से झूठे और अपमानजनक दावे करने के लिए माफी मांगे या दीवानी और आपराधिक मुकदमे का सामना करने को तैयार रहे। सिंह के वकील की ओर से जारी कानूनी नोटिस ईडी के निदेशक मिश्रा और सहायक निदेशक सिंह को संबोधित था।

आप ने बुधवार को एक बयान में कहा, वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने केंद्रीय वित्त सचिव को पत्र लिखकर ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा और सहायक निदेशक जोगेंद्र पर अभियोजन की मंजूरी मांगी है। पार्टी ने कहा, संजय सिंह के बारे में अपमानजनक और असत्य बयानों के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के साथ धारा 499 के तहत अधिकारियों पर अभियोजन के लिए अनुरोध किया गया है।

ईडी के सूत्रों ने कहा कि आप नेता का नाम आरोप पत्र में चार बार आया है जिसमें से एक उल्लेख गलत है और वह भूलवश टाइप हो गया। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने अभियोजन पक्ष की शिकायत (आरोप पत्र) में विसंगति को सुधारने के लिए अदालत में याचिका दायर की है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें