Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शराब घोटाला में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद के पुत्र गिरफ्तार

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) मामले में कथित अनियमितताओं की धनशोधन (Money Laundering) संबंधी जांच के सिलसिले में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के ओंगोल से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा (Raghav Magunta) को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि राघव मगुंटा को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act) (पीएमएलए) के तहत शुक्रवार शाम को हिरासत में लिया गया। उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की संभावना है, जहां संघीय जांच एजेंसी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी। इस मामले में निदेशालय द्वारा यह नौवीं और इस सप्ताह की गई तीसरी गिरफ्तारी है।

प्रवर्तन निदेशालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस मामले में पंजाब के कारोबारी गौतम मल्होत्रा को पीएमएलए की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया था। गौतम मल्होत्रा पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पूर्व विधायक और शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के बेटे हैं। इस मामले में ‘चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशक राजेश जोशी को भी इसी सप्ताह गिरफ्तार किया गया था।

एजेंसी ने आरोप लगाया है कि अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति के तहत शराब खुदरा विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं और निर्माताओं का ‘साउथ ग्रुप’ नामक एक समूह बनाया गया था। उसने पिछले साल सांसद से जुड़े परिसरों की तलाशी ली थी।

ईडी ने अब तक इस मामले में दो आरोप पत्र दाखिल किए हैं। धनशोधन का यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्राथमिकी के बाद बना है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सरकार के अन्य आबकारी अधिकारियों को सीबीआई और ईडी की शिकायतों में आरोपी बनाया गया है। (भाषा)

Exit mobile version