Naya India

फिर डराने लगे कोविड-19 के आंकड़ेः 1590 नए मामले, छह लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 1,590 नए मामले सामने आए जो पिछले 146 दिन में सबसे अधिक हैं, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गयी है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किये गए आंकड़े के अनुसार, कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में तीन और कर्नाटक, राजस्थान एवं उत्तराखंड से एक-एक मरीज की मौत (Death) होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,824 हो गयी।

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत दर्ज की गयी। इसके साथ ही भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,47,02,257 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गयी।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,62,832 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसद दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। (भाषा)

Exit mobile version