नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने सोमवार को कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं (terrorist incidents) में 168 प्रतिशत की कमी आयी है और 2015 के बाद से वामपंथी चरमपंथ की घटनाओं में 265 प्रतिशत से अधिक की कमी आयी है।
ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार की ‘आतंकवाद (terrorism) को बिल्कुल बर्दाश्त न करने की नीति’ है। उन्होंने कहा, ‘सरकार ने निर्णायक कार्रवाई की जिनके ठोस परिणाम निकले।’ ठाकुर ने यहां पत्रकारों से कहा, 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) उरी हमले के जवाब में की गयी थी। 2019 में बालाकोट हवाई हमले (Balakot Air Strike) पुलवामा में बमबारी के जवाब में किए गए इसलिए इन सभी निर्णायक कार्रवाइयों का ठोस परिणाम निकला है। उन्होंने कहा 2014 के बाद आतंकवाद के कारण हिंसा में 80 फीसदी की कमी आयी, असैन्य नागरिकों की मौत में 89 प्रतिशत की कमी आयी और 6,000 आतंकवादियों ने आत्म समर्पण किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, जम्मू कश्मीर में मोदी सरकार के तहत आतंकी घटनाओं में 168 फीसदी की कमी आयी और आतंकवाद के वित्त पोषण से जुड़े मामलों में दोषसिद्धि दर 94 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा कि वामपंथी चरमपंथ की घटनाओं में 2015 से लेकर इस साल जून 2022 तक 265 प्रतिशत से अधिक की कमी आयी है। ठाकुर ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति का युग शुरू हो गया है। (भाषा)