राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

जोशीमठ संकट पर पीएमओ में बैठक

नई दिल्ली। उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने और कई स्थानों पर घरों (houses) में दरारें (cracks) पड़ने की घटनाओं के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) (पीएमओ-PMO) रविवार दोपहर को इस संकट पर उच्चस्तरीय बैठक करेगा।

सरकारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा कैबिनेट सचिव, केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में जोशीमठ जिला प्रशासन और उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़ेः जोशीमठ भू-धंसाव पर अध्ययन के लिए समिति

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जमीनी स्तर पर स्थिति का जायजा लेने के लिए कल जोशीमठ का दौरा किया था। इससे एक दिन पहले उन्होंने करीब 600 प्रभावित परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया था। धामी ने कहा था कि जोशीमठ सांस्कृतिक, धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है और इसे बचाने के सभी प्रयास किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ेः आपदा के कगार पर जोशीमठ

जोशीमठ बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब जैसे प्रसिद्ध तीर्थस्थलों तथा अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग स्थल औली के लिए प्रवेश द्वार है और इसके सामने बहुत बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *