Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जस्टिस एनके सिंह गुवाहाटी हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

नई दिल्ली। न्यायमूर्ति नोंगमीकापम कोटेश्वर सिंह को मंगलवार को गौहाटी उच्च न्यायालय का कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश (सीजे) नियुक्त किया गया।

विधि मंत्रालय के तहत आने वाले न्याय विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, न्यायमूर्ति सिंह 12 जनवरी से कार्यभार संभालेंगे। मुख्य न्यायाधीश रश्मीन मनहरभाई छाया का कार्यकाल 11 जनवरी को पूरा हो रहा है।

अधिसूचना के अनुसार, ‘‘ भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त अधिकार का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति ने गौहाटी उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम उप-न्यायाधीश नोंगमीकापम कोटेश्वर सिंह को कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। वह मुख्य न्यायाधीश रश्मिन मनहरभाई छाया का कार्यकाल पूरा होने के बाद 12 जनवरी से पदभार संभालेंगे।’’ उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश 65 साल की उम्र में और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं।

 

Exit mobile version