नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कंझावला (Kanjhawala) की घटना को ‘दुर्लभतम अपराध’ करार देते हुए सोमवार को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से आरोपियों के खिलाफ ‘मिसाल बनने वाली कार्रवाई’ करने का आग्रह किया। केजरीवाल ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों को ‘कड़ी से कड़ी सजा’ मिलनी चाहिए।
कंझावला में 20 वर्षीय एक युवती (woman) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब चार किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। रविवार को हुए हादसे में युवती की मौत (Death) हो गई। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली में 50 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में केजरीवाल ने कंझावला की घटना को लेकर संवाददाताओं से कहा, ‘यह दुर्लभ से दुर्लभतम अपराध है। पता नहीं, समाज किस ओर जा रहा है। मुझे पता चला है कि पोस्टमार्टम चल रहा है।’ इस घटना को ‘बेहद शर्मनाक’ घटना करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं अपील करता हूं कि आरोपियों को, चाहे वे कितने भी रसूख वाले हों, सख्त से सख्त सजा दी जाए।’
इससे पहले, केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने इस घटना के संबंध में उपराज्यपाल से भी बात की थी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, कंझावला मामले पर माननीय उपराज्यपाल से बात की। उनसे दोषियों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई करने का अनुरोध किया। दोषियों के खिलाफ आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की सख्त से सख्त धाराएं लगाई जानी चाहिए। अगर उनके उच्च राजनीतिक संबंध हैं तो भी कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने (उपराज्यपाल) आश्वासन दिया है कि वह कड़ी कार्रवाई करेंगे। (भाषा)