नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पूर्व प्रधानमंत्री (former Prime Minister) लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की 57वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा पूरे देश को प्रेरित करती है। शाह ने एक ट्वीट में कहा, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा पूरे देश को प्रेरित करती है। उन्होंने ‘जय जवान-जय किसान’ के ओजस्वी नारे से देश के किसानों और जवानों का मनोबल बढ़ाया। ऐसे अद्वितीय व्यक्तित्व को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।
शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। उनका जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था जबकि उनकी मौत ताशकंद में 11 जनवरी 1966 को हुई थी। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘जय जवान, जय किसान के नारे से देश को नई दिशा देने वाले, सादगी, सरलता व ईमानदारी के प्रतीक, पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं। आपका त्याग व सहज जीवन देशवासियों को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।’