ताजा पोस्ट

पीएम मोदी ने सीएसआईआर सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता की

ByNI Desk,
Share
पीएम मोदी ने सीएसआईआर सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह(Jitendra Singh) , वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और सीएसआईआर की महानिदेशक डॉ एन कलाईसेल्वी (Dr N Kalaiselvi) के अलावा सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय सूद (Ajay Sood) भी शामिल हुए। कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशकों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री सीएसआईआर सोसाइटी के अध्यक्ष होते हैं। यह सोसाइटी परिषद की सर्वोच्च निकाय है जिसकी बैठक आमतौर पर वर्ष में एक बार होती है। सोसाइटी का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है। वर्ष 2019 में इसका गठन किया गया था। इस बैठक में संगठन के कार्यो की समीक्षा की जाती है और भावी कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श किया जाता है। (भाषा)  
Published

और पढ़ें