nayaindia Narendra Modi National Tribal Festival Birsa Munda मोदी ने आदिवासी महोत्सव पर बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी
ताजा पोस्ट

मोदी ने आदिवासी महोत्सव पर बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को यहां मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव (National Tribal Festival) आदि महोत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर श्री मोदी ने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा (Birsa Munda) को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का दौरा किया। उन्होंने जनजातीय कारीगरों के साथ बातचीत की और उनके हथकरघा, हस्तशिल्प और जनजातीय उत्पादों को देखा।

राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का उद्देश्य देश भर की जनजातियों की समृद्ध और विविध विरासत को प्रदर्शित करना होगा।आगामी 27 फरवरी तक चलने वाले महोत्सव में करीब 1000 आदिवासी शिल्पकार अपनी सहभागिता कर रहे हैं। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें