राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट सीईओ से मुलाकात की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन (Microsoft Corporation) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला (Satya Nadella) से मुलाकात की और देश में डिजीटल इंडिया मिशन (Digital India Mission) के विकास को लेकर विचार विमर्श किया।

श्री नडेला ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद ट्वीट में श्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “इस सारगर्भित बैठक के लिए श्री मोदी का धन्यवाद। डिजीटल ट्रांसफॉर्मेशन द्वारा सतत एवं समावेशी आर्थिक विकास पर सरकार का गहरा फोकस निश्चित रूप से प्रेरणादायी है और हम डिजिटल इंडिया के विज़न को भारत में साकार करने एवं दुनिया को इसकी मिसाल देने के लिए मदद करने को उत्सुक हैं।

श्री मोदी ने जवाबी ट्वीट में कहा श्री नडेला से मिल कर खुशी हुई। तकनीक एवं नवान्वेषण में भारत की कोशिशें तकनीक प्रेरित विकास के एक नये युग का सबब बनीं हैं। हमारे युवा नये नये विचारों से ओतप्रोत हैं जिनमें पृथ्वी को बदल देने की क्षमता है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें