नई दिल्ली। राष्ट्रपति (President) के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा (Rajya Sabha) में हुई चर्चा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा जवाब दिए जाने के बाद, कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उसे मंजूरी दे दी गई।
धन्यवाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से मंजूरी दी गई और कुछ विपक्षी दलों द्वारा लाए गए संशोधनों को खारिज कर दिया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने 31 जनवरी को बजट सत्र की शुरूआत होने पर, लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। (भाषा)