nayaindia Delhi old age home fire killed दिल्ली के वृद्धाश्रम में आग से दो की मौत
ताजा पोस्ट

दिल्ली के वृद्धाश्रम में आग से दो की मौत

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 (Greater Kailash-2) स्थित एक वृद्धाश्रम केंद्र (old age home) में रविवार सुबह आग (fire) लगने से दो लोगों की मौत (killed) हो गई। जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग को सुबह करीब सवा पांच बजे घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों को घटना स्थल पर भेजा गया।

अग्निशमन अधिकारी ने कहा, आग इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी थी। यहां एक वृद्धावस्था देखभाल केंद्र चलाया जा रहा था। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोगों को घटनास्थल से बचा लिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) जारी है। दमकल विभाग (fire department) ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है।

दमकल विभाग ने कहा कि आठ लोग फंसे हुए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई जबकि छह को बचा लिया गया। आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें