नई दिल्ली। कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने संसद (Parliament) के मौजूदा बजट सत्र में आगे की रणनीति को लेकर सोमवार को चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा (Rajya Sabha) में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में कांग्रेस, द्रमुक, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए।
विपक्षी दलों की इस बैठक से कुछ दिनों पहले कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल (Rajni Patil) को राज्यसभा की कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए मौजूदा सत्र की शेष बैठकों से निलंबित कर दिया गया।
निलंबन के बाद रजनी पाटिल ने कहा था कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया और इतना सख्त कदम उठाना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा था, ‘सदन में जिस तरह से चर्चा हो रही है, अनजाने में कोई गलती हो गई हो तो इतनी बड़ी सजा देंगे, नाम ले लेकर.. तो मुझे लगता है कि जो स्वतंत्रता सेनानी के घर से आती हो, उसे यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है।’ (भाषा)