nayaindia PM Modi appreciates UN resolution on Martyred peacekeepers memorial wall शहीद शांतिरक्षकों के लिए स्मारक दीवार बनाने की मंजूरी से खुशी हुई: मोदी
ताजा पोस्ट

शहीद शांतिरक्षकों के लिए स्मारक दीवार बनाने की मंजूरी से खुशी हुई: मोदी

ByNI Desk,
Share

UN Martyred peacekeepers:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि शहीद शांतिरक्षकों के लिए नई स्मारक दीवार स्थापित करने के भारत के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाले सभी देशों का आभार जताया।

मोदी ने कहा कि यूएनजीए में पारित प्रस्ताव को रिकॉर्ड 190 देशों ने सह-प्रायोजित किया। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा,मुझे खुशी है कि शहीद शांतिरक्षकों के लिए एक नई स्मारक दीवार स्थापित करने संबंधी प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में पारित हो गया है। प्रस्ताव को रिकॉर्ड 190 देशों ने सह-प्रायोजित किया। समर्थन के लिए आप सभी का आभारी हूं। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें