नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) (डब्ल्यूएफआई) (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाने वाले एक नाबालिग समेत सात पहलवानों को दिल्ली पुलिस सुरक्षा मुहैया कराएगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हम पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराएंगे और जल्द ही उनके बयान दर्ज कराएंगे।
इसे भी पढ़ेः पहलवानों के समर्थन में प्रियंका जंतर-मंतर पहुंची, कहा एक बाहुबली के आगे पूरी सरकार नतमस्तक
शनिवार को सिंह के खिलाफ दर्ज दो एफआईआर में से एक की कॉपी पहलवानों को सौंपी गई, जो यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि हालांकि, यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज अन्य प्राथमिकी की प्रति पहलवानों को नहीं दी गई है, इसे पीड़ित परिवार को सौंप दिया जाएगा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे जल्द ही पीड़ितों के बयान दर्ज करेंगे। महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में पुलिस ने शुक्रवार शाम को डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। (आईएएनएस)