नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को कहा कि उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (‘Bharat Jodo Yatra’) सफल रही है और उनका लक्ष्य देश को एक नया दृष्टिकोण (new perspective) देने का है।
राहुल ने यह भी दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए जीत बहुत मुश्किल होगी और जमीन पर भाजपा के खिलाफ बड़े पैमाने पर ‘सत्ता विरोधी माहौल’ है। दिल्ली में संवाददाताओं से मुखातिब राहुल ने कहा, मुझे जमीन से जो जानकारी मिल रही है, उससे पता चलता है भाजपा के लिए अगले चुनाव में जीतना मुश्किल होगा, बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी माहौल है।
यात्रा की सुरक्षा में चूक से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा नेता और उनकी (राहुल की) सुरक्षा से जुड़े विषय पर सरकार का अलग-अलग मापदंड हैं। राहुल ने कहा, मेरा लक्ष्य देश को वैकल्पिक दृष्टिकोण देने का है। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) की भ्रम वाली विदेश नीति है। (भाषा)