sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

महिला खिलाड़ियों पर जुल्म से आहत राहुल ने कहा, ‘बेटी बचाओ’ भाजपा सरकार का ढोंग

महिला खिलाड़ियों पर जुल्म से आहत राहुल ने कहा, ‘बेटी बचाओ’ भाजपा सरकार का ढोंग

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने यहां जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर धरना दे रही महिला खिलाड़ियों (Women wrestler) के साथ किए जा रहे बर्ताव को शर्मनाक बताते हुए गुरुवार को कहा कि देश की बेटियों पर हो रहे जुल्म को रोका जाना चाहिए और उनकी बात सुनी जानी चाहिए।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ‘बेटी बचाओ’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का ढोंग है। खिलाड़ियों के आंसू बहुत पीड़ा देते हैं इसलिए उनके साथ अत्याचार बंद कर उन्हें न्याय दिया जाना चाहिए। श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा, देश के खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव बहुत ही शर्मनाक है। ‘बेटी बचाओ’ बस ढोंग है। असल में भाजपा भारत की बेटियों पर अत्याचार करने से कभी पीछे नहीं हटी है।

इसे भी पढ़ेः पहलवानों और पुलिस के बीच हाथापाईः केजरीवाल ने कहा, भाजपा का दिमाग़ खराब

श्रीमती वाड्रा ने कहा, अपनी कड़ी मेहनत और लगन से देश एवं अपने परिवार का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाड़ियों के आंसू देखकर बहुत दुख होता है। इनकी सुनवाई हो और उन्हें न्याय दिया जाए। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए कहा प्रधानमंत्री जी, जंतर-मंतर पर इन पहलवानों से मिलने जाने में आपको सिर्फ 15 मिनट ही लगेंगे। थोड़ी संवेदनशीलता दिखाएं। कृपया दुनिया को यह न कहने का मौका न दें कि भारत सरकार ने देश की बेटियों को धोखा दिया है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें