nayaindia Rajesh Kumar Singh takes charge as new DPIIT secretary राजेश कुमार सिंह ने डीपीआईआईटी के सचिव का पद संभाला
ताजा पोस्ट

राजेश कुमार सिंह ने डीपीआईआईटी के सचिव का पद संभाला

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस IAS) के वरिष्ठ अधिकारी राजेश कुमार सिंह (IAS Rajesh Kumar Singh) ने सोमवार को उद्योग संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (Department for Promotion of Industry and Internal Trade) (डीपीआईआईटी DPIIT) के सचिव का पदभार संभाल लिया। सिंह ने अनुराग जैन का स्थान लिया है जिन्हें हाल में हुए प्रशासनिक फेरबदल में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है।

डीपीआईआईटी से पहले सिंह पशुपालन एवं डेयरी विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे। वह केरल कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सिंह के डीपीआईआईटी के सचिव का पद संभालने की सूचना देते हुए कहा कि वह इसके पहले कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। सिंह ऐसे समय में डीपीआईआईटी की प्रशासनिक जिम्मेदारी संभाल रहे हैं जब वाणिज्य मंत्रालय घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के साथ विदेशी निवेश आकर्षित करने की पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है। (भाषा)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें