nayaindia Rajiv Chandrasekhar Indian technology UPI Aadhaar सरकार को यूपीआई और आधार से बड़ी उम्मीद
ताजा पोस्ट

सरकार को यूपीआई और आधार से बड़ी उम्मीद

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। सरकार को उम्मीद है कि मार्च तक पांच से सात देश यूपीआई (UPI) और आधार (Aadhaar) जैसे भारत में विकसित प्रौद्योगिकी मंचों को अपनाने के लिए समझौता करेंगे। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajiv Chandrasekhar) ने यह जानकारी दी। उन्होंने ‘इंडिया स्टैक डेवलपर कॉन्फ्रेंस’ (‘India Stack Developer Conference’) में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटलीकरण में मदद के लिए विभिन्न देशों को भारतीय तकनीकी मंचों (Indian technology platforms) को देने का फैसला किया है।

चंद्रशेखर ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि फरवरी-मार्च तक दुनिया के लगभग 5-7 देश समझौता (इन मंचों को अपनाने के लिए) करेंगे।’ सरकार ने जी20 के अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी के तहत अन्य देशों को अपने प्रौद्योगिकी मंचों (आधार, यूपीआई, डिजी लॉकर, को-विन, जीईएम, जीएसटीएम आदि) की पेशकश की है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें