राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

खड़गे के आरोप से राज्यसभा सभापति नाराज

नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajya Sabha) के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) सोमवार को मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के इस आरोप से नाराज हो गए कि सरकार कुर्सी पर दबाव बना रही है।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल (MP Rajni Patil) के निलंबन और अध्यक्ष द्वारा उनके भाषण के हिस्से को समाप्त करने के बारे में बोल रहे थे।

सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि विपक्ष के नेता, आपने इतने शब्दों में संकेत दिया है कि अध्यक्ष दबाव में काम कर रहे हैं। ये शब्द हटा दिए गए हैं। हर बार आप कह रहे हैं कि अध्यक्ष दबाव में काम कर रहे हैं तो आप सदन के पटल पर बने रहने के अपने अधिकार को खो रहे हैं।

सदन को संक्षिप्त रूप से स्थगित कर दिया गया क्योंकि विपक्षी सदस्य सदन के बीच में आ गए और सभापति ने राघव चड्ढा, संजय सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी, शक्तिसिंह गोहिल, संदीप पाठक और कुमार केतकर सहित उनके नाम बुलाकर उन्हें चेतावनी दी। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें