Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गणतंत्र दिवस परेड पूर्वाभ्यास के मद्देनजर यातायात परामर्श

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day parade) के पूर्वाभ्यास के मद्देनजर 18, 20 और 21 जनवरी को सुबह सवा दस बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक कर्तव्य पथ (kartavy path) पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस (traffic police) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया कि वे यातायात संबंधी नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें। पुलिस ने लोगों से असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना बनाने को भी कहा। पुलिस की ओर से जारी यातायात परामर्श ने उत्तरी से दक्षिणी और दक्षिणी से उत्तरी दिल्ली जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का सुझाव भी दिया।

यातायात पुलिस की ओर से जारी परामर्श के मुताबिक रिंग रोड यानी सराय काले खां- आईपी फ्लाईओवर – राजघाट, लाजपत राय मार्ग-मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड, पृथ्वीराज रोड- राजेश पायलट मार्ग- सुब्रमण्यम भारती मार्ग- मथुरा रोड – भैरों रोड- रिंग रोड, बर्फखाना-आजाद मार्केट-रानी झांसी फ्लाईओवर-पंचकुलां रोड-हनुमान मूर्ति-वंदे मातरम मार्ग-धौला कुआं आदि मार्गों का सुझाव दिया गया है।

पूर्वी से पश्चिमी दिल्ली की ओर तथा पश्चिमी से पूर्वी दिल्ली की ओर जाने वाले लोगों को पुलिस ने रिंग रोड – भैरों रोड – मथुरा रोड – सुब्रमण्यम भारती मार्ग – राजेश पायलट मार्ग – पृथ्वी राज रोड – सफदरजंग रोड – कमल अतातुर्क मार्ग – पंचशील मार्ग – साइमन बोलिवर मार्ग- अपर रिज रोड / वंदे मातरम मार्ग का सुझाव दिया है।

यातायात पुलिस ने पूर्वी से दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली की ओर जाने वाले लोगों को रिंग रोड – आईएसबीटी – चांदगी राम अखाड़ा – माल रोड – आजाद पुर – रिंग रोड, रिंग रोड से – भैरों रोड – मथुरा रोड – लोधी रोड – अरबिंदो मार्ग – सफदरजंग रोड – तीन मूर्ति मार्ग – मदर टेरेसा क्रिसेंट – पार्क स्ट्रीट-शंकर रोड- वंदे मातरम मार्ग का सुझाव दिया है।

दक्षिणी दिल्ली से कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय की ओर जाने वाले लोगों को मदर टेरेसा क्रीसेंट – पार्क स्ट्रीट – मंदिर मार्ग / बाबा खड़क सिंह मार्ग, रिंग रोड – वंदे मातरम मार्ग – लिंक रोड – पंचकुइयां रोड, रिंग रोड – सरदार पटेल मार्ग – 11 मूर्ति – मदर टेरेसा क्रीसेंट – आर/ए आरएमएल – नॉर्थ एवेन्यू या बाबा खड़क सिंह मार्ग का सुझाव दिया है।(भाषा)

Exit mobile version