Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भारत में कोरोना संक्रमण के 960 नए मामले, सात लोगों की बीमारी से मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से सात मरीजों की मौत हुई है और कोरोना संक्रमण के 960 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 686 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 220,66,12,500 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (health ministry) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21,179 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,29,284 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,901 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2,069 बढ़कर 4,41,77,204 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 593 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में 161, तमिलनाडु में 84, उत्तर प्रदेश में 57, महाराष्ट्र में 44, छत्तीसगढ़ में 42, हरियाणा में 38, ओडिशा में 35, गोवा में 33, मध्य प्रदेश में 19, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 18, दिल्ली में 11, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में दस-दस, झारखंड में पांच, बिहार में तीन, पुड्डुचेरी में दो, मणिपुर और मेघालय में एक-एक मामले बढ़े हैं। वहीं दिल्ली और पंजाब में दो-दो, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र औऱ उत्तराखंड में क्रमशः एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गयी। (वार्ता)

Exit mobile version