nayaindia Delhi Seven-year-old girl molested at V3S Mall toy shop दिल्ली के वी3एस मॉल में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
ताजा पोस्ट

दिल्ली के वी3एस मॉल में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में स्थित वी3एस मॉल (V3S Mall) में एक खिलौना विक्रेता ने सात साल (Seven year old girl) की एक बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित घटना रविवार को हुई। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में पुलिस को पीसीआर कॉल की गई थी। आरोपी की पहचान धीरज कुमार (30) के रुप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमृता गुगुलोथ ने बताया कि बच्ची अपनी दादी के साथ मॉल गई थी। जैसे ही उसकी दादी वॉशरुम गई, वह खिलौनों की दुकान में घुस गई, जहां आरोपी ने कथित तौर पर उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने कहा कि पीड़िता का हेडगेवार अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण किया गया और दिल्ली महिला आयोग ने उसकी काउंसेलिंग की।

गुगुलोथ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (महिला की मर्यादा भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉस्को) के प्रावधानों के तहत सरिता विहार के आली गांव के निवासी धीरज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है। (भाषा)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें