sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

उद्धव गुट को एक और झटका, संसद भवन में शिवसेना कार्यालय एकनाथ शिंदे नीत गुट को आवंटित

नई दिल्ली। लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने संसद भवन (Parliament House) स्थित शिवसेना कार्यालय (Shiv Sena office) एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde) नीत धड़े को आवंटित किया है। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता प्रदान कर दी थी।

सदन में शिंदे धड़े के नेता राहुल शेवाले के पत्र के जवाब में लोकसभा सचिवालय ने कहा कि संसद भवन में शिवसेना कार्यालय के लिए निर्धारित कक्ष पार्टी को आवंटित किया गया है।

निर्वाचन आयोग ने पिछले सप्ताह एकनाथ शिंदे नीत धड़े को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी थी और उसे चुनाव चिह्न ‘तीर-धनुष’ भी आवंटित किया था। इस तरह उद्धव ठाकरे नीत गुट को बड़ा झटका लगा था। इसके बाद, 18 फरवरी को शेवाले ने लोकसभा सचिवालय को पार्टी के लिए कार्यालय आवंटित करने को लेकर पत्र लिखा था। अब तक संसद भवन स्थित संबंधित कार्यालय का दोनों धड़े उपयोग करते थे। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें