केंद्र खबरों को परखने वाले संशोधन वापस ले

केंद्र खबरों को परखने वाले संशोधन वापस ले

नई दिल्ली। इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी (Indian Newspaper Society) (आईएनएस-INS) ने सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार (Central Government) से संबंधित खबरों को तथ्यात्मक कसौटी पर रखने के लिए प्रस्तावित सूचना प्रौद्योगिकी नियम-2021 (Information Technology Rule-2021) संशोधन प्रारूप पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।

आईएनएस ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से प्रस्तावित नियम वापस लेने के साथ ही खबरों को परखने के वास्ते एक तंत्र बनाने के लिए सभी संबंधित पक्षों से परामर्श करने की मांग की है।

आईएनएस ने केंद्रीय सूचना मंत्रालय के प्रेस सूचना ब्यूरो या केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत संस्था के माध्यम से खबरों की तथ्यात्मक परख करने का प्रावधान करने वाले प्रस्तावित नियम की धारा 3 (1) (बी)(5)पर विशेष रूप से चिंता व्यक्त की। सोसायटी का मानना है कि यह नियम भारत में प्रेस के कामकाज को गंभीर रूप से प्रभावित करेगा। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें