राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मंत्री ने यौन उत्पीड़न आरोप के बाद खेल विभाग छोड़ा

चंडीगढ़। यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी हरियाणा (Haryana minister) के मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh ) ने रविवार को खेल विभाग (sports department) छोड़ दिया और कहा कि उन्होंने नैतिक आधार पर यह कदम उठाया है।

राज्य की एक महिला जूनियर एथलेटिक्स कोच (Women Junior Athletics Coach) की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) द्वारा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सिंह (36) पर बंधक बनाने का भी आरोप लगाया गया है। मंत्री द्वारा कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद शनिवार को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने एक समिति का गठन किया था। मंत्री ने शिकायत में दावा किया था कि कोच ने उनकी छवि खराब की है।

इसे भी पढ़ेः हरियाणा के मंत्री पर यौन उत्पीड़न का केस

सिंह ने कहा कि जब तक समिति अपनी रिपोर्ट नहीं दे देती, तब तक वह नैतिकता के आधार पर अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंप रहे हैं। मंत्री ने मामले की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए कोच द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया। (भाषा)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें