रांची। झारखंड में रांची के सब रजिस्ट्रार वैभव मनी त्रिपाठी (Vaibhav Mani) से प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी)के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री त्रिपाठी से जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। श्री त्रिपाठी से ईडी बरियातू रोड स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी दस्तावेज के आधार पर खरीद बिक्री मामले में पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि रांची में जमीन घोटाले से जुड़े मामले की जांच ईडी 13 अप्रैल से कर रही है।13 अप्रैल को ईडी ने आईएएस अधिकारी छवि रंजन, अंचल अधिकारी मनोज कुमार सहित जमीन के कारोबार से जुड़े 18 लोगों के कुल 21 ठिकानों पर छापा मारा था। छापामारी के दायरे में झारखंड के 18, बिहार के एक और पश्चिम बंगाल के दो ठिकाने शामिल थे। जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने सात लोगों को गिरफ्तार भी किया था। गिरफ्तार लोगों को रिमांड लेकर भी पूछताछ की थी। (वार्ता)