Naya India

आईईडी विस्फोट में तीन सीआरपीएफ जवान घायल, एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया

चाईबासा। झारखंड के चाईबासा जिले गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मीरलगड़हा गांव के जंगलों में बृहस्पतिवार को नक्सलियों (Maoists) द्वारा किये गये परिष्कृत विस्फोटक उपकरण विस्फोट में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के तीन जवान (jawan) घायल (injured) हो गये। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

झारखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय आनंदराव लाठकर (Sanjay Anandrao Lathkar) ने बताया केंद्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ-CRPF) की 60वीं बटालियन के घायल तीनों जवानों को एयरलिफ्ट कर उपचार के लिये रांची ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है।

लाठकर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चाईबासा में तलाशी अभियान चला रहे सीआरपीएफ जवानों को लक्ष्य कर माओवादियों ने आइईडी धमाका (IED blast) किया, जिसमें तीन जवान घायल हो गये। अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों की पहचान हेड कांस्टेबल राकेश पाठक, सिपाही बीडी अनल एवं सिपाही पंकज यादव के रूप में की गयी है। लाठकर ने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान अब भी जारी है और हमलावर नक्सलियों की तलाश की जा रही है। (भाषा)

Exit mobile version