Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ ली

रांची। झारखंड के राज्यपाल (Jharkhand Governor) सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने सोमवार को न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा (Justice Sanjay Kumar Mishra) को झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई।

श्री राधाकृष्णन ने राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित एक सादे समारोह में न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा को झारखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई। इससे पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने उनके नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यगण, झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, सांसदगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के वरीय पदाधिकारीगण एवं गणमान्य अतिथिगण मौजूद थे। (वार्ता)

Exit mobile version