ताजा पोस्ट

धनशोधन मामले में बंगाल और झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई

ByNI Desk,
Share
धनशोधन मामले में बंगाल और झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई
रांची/कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी) ने शुक्रवार को भारतीय सेना की भूमि की बिक्री के लिए जाली कागज़ातों के कथित इस्तेमाल में धनशोधन (money laundering) मामले की जांच के तहत झारखंड (Jharkhand) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय एजेंसी गिरफ्तार कारोबारी अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) से जुड़े परिसरों समेत रांची और आसपास के इलाकों में करीब आठ जगहों और कोलकाता में चार जगहों पर छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि ईडी के संयुक्त दलों द्वारा कुछ रियल एस्टेट डीलर, निजी व्यक्तियों और संबंधित संस्थाओं पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच झारखंड पुलिस द्वारा भारतीय सेना की भूमि की बिक्री और खरीद में जाली कागज़ातों के कथित इस्तेमाल की जांच के लिए दायर प्राथमिकी से उपजी है। अग्रवाल को ईडी ने पिछले महीने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ दायर दो जनहित याचिकाओं में एक याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील राजीव कुमार को 'फंसाने' की कथित साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले का संबंध ईडी द्वारा जांच के दायरे में शामिल कथित अवैध खनन मामले से भी है, जिसमें हाल ही में सोरेन को तलब किया गया था और उनके एक सहयोगी और दो अन्य को गिरफ्तार किया था। (भाषा)
Published

और पढ़ें