राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

गौतम अडाणी की शरद पवार से मुलाकात, महाराष्ट्र में नई बहस शुरू

मुंबई। उद्योगपति गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने बृहस्पतिवार को मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) (राकांपा NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के आवास पर उनसे मुलाकात की। अभी यह नहीं साफ है कि यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट है या इसके पीछे कोई और वजह है।

यह मुलाकात पवार के हालिया बयान के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) द्वारा अडाणी समूह पर लगाए गए आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee) से जांच कराने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उच्चतम न्यायालय की समिति जांच के लिए अधिक उपयोगी और प्रभावी होगी। हिंडनबर्ग ने अरबपति अडाणी से संबंधित कंपनियों में स्टॉक हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।

महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म है। दो दिन तक शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बीजेपी में जाने की अटकलों पर चुप्पी साधे रखी। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैं हलफनामा लिखकर दे सकता हूं कि एनसीपी में ही रहूंगा।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें