Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नहीं रहीं यश चोपड़ा की पत्नी एवं पार्श्व गायिका पामेला चोपड़ा

मुंबई। दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा (Yash Chopra) की पत्नी एवं पार्श्व गायिका पामेला चोपड़ा (pamela chopra) का बृहस्पतिवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 74 वर्ष की थीं।

पामेला चोपड़ा ने लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उन्हें निमोनिया होने के बाद भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में बेटे आदित्य चोपड़ा और अभिनेता उदय चोपड़ा के अलावा उनकी बहू रानी मुखर्जी हैं।

डॉ. प्रहलाद प्रभुदेसाई ने कहा, एआरडीएस (एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम) के साथ निमोनिया होने के कारण आज सुबह उनका निधन हो गया। वह 15 दिन से आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में भर्ती थीं।

फिल्म निर्माण कंपनी ‘यशराज फिल्म्स’ ने एक बयान में कहा कि उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा। पामेला हाल ही में ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ की सीरीज ‘द रोमांटिक्स’ में नजर आई थीं। यह सीरिज फिल्म निर्माण कंपनी ‘यशराज फिल्म्स’ पर आधारित थी। पामेला के पति एवं फिल्मकार यश चोपड़ा का अक्टूबर 2012 में निधन हो गया था। (भाषा)

Exit mobile version