nayaindia INSA G20 Science-20 Puducherry जी20: पुडुचेरी में ‘साइंस-20’ की बैठक
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | देश | दिल्ली| नया इंडिया| INSA G20 Science-20 Puducherry जी20: पुडुचेरी में ‘साइंस-20’ की बैठक

जी20: पुडुचेरी में ‘साइंस-20’ की बैठक

पुडुचेरी। भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत आयोजित की जा रही ‘साइंस-20 (Science-20) (एस20-S20) इंसेप्शन मीटिंग’ सोमवार को पुडुचेरी में शुरू होगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (Indian National Science Academy) (आईएनएसए-INSA) के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष शर्मा (Dr. Ashutosh Sharma) देश की ओर से बैठक में हिस्सा लेंगे। मेजबान देश भारत के साथ इंडोनेशिया और ब्राजील इस त्रयी (ट्रोइका) के तीन मूल सदस्य हैं।

सोमवार और मंगलवार को होने वाली दो दिवसीय बैठक वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी पहलुओं पर केंद्रित होगी, जो राष्ट्रों के विकास में मदद करेगी। बैठक का विषय ‘अभिनव व सतत विकास के लिए विघटनकारी विज्ञान’ है।

जी20 के 11 सदस्य देशों ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, भारत, कोरिया गणराज्य, तुर्किये, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के 15 विदेशी प्रतिनिधि बैठक में हिस्सा लेंगे। भारत भर के विभिन्न शोध एवं शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 50 प्रतिनिधि और विशेष आमंत्रित सदस्य भी विचार-विमर्श में हिस्सा लेंगे। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 10 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
दूसरा वनडे: स्टार्क का कहर, भारत 117 पर ढेर
दूसरा वनडे: स्टार्क का कहर, भारत 117 पर ढेर