ताजा पोस्ट

अमृतसर, चंडीगढ़ हवाई अड्डों से दुबई ले जा रहे करोड़ों की विदेशी मुद्रा जब्त

ByNI Desk,
Share
अमृतसर, चंडीगढ़ हवाई अड्डों से दुबई ले जा रहे करोड़ों की विदेशी मुद्रा जब्त
चंडीगढ़। राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने अमृतसर (Amritsar) और चंडीगढ़ हवाई अड्डों (Chandigarh airports) पर तीन यात्रियों के पास से 1.52 करोड़ रुपए मूल्य की विदेशी मुद्रा (foreign currency) जब्त की। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) (डीआरआई) (DRI) की लुधियाना जोनल इकाई की टीम ने दुबई जा रहे दो यात्रियों को रोका। सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान टीम ने 1.08 करोड़ रुपए मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की जो उनके सामान में छिपा कर रखी गई थी। चंडीगढ़ में, डीआरआई की एक टीम ने शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई जाने वाले एक अन्य यात्री को रोका और उसके पास से 44 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की। सूत्रों ने बताया कि इन दोनों अभियानों में डीआरआई ने दिरहम, यूरो और ओमानी रियाल जैसी विदेशी मुद्रा बरामद की। उन्होंने कहा कि सभी यात्री पंजाब के थे। (भाषा)
Published

और पढ़ें