ताजा पोस्ट

बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को भगाया

ByNI Desk,
Share
बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को भगाया
गुरदासपुर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने नशा तस्करों के नापाक इरादों को एक बार फिर से विफल करते हुए पंजाब (Punjab) की अंतर्राष्ट्रीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को वापस लौटने को मजबूर किया। बीएसएफ के उप महानिरीक्षक प्रभाकर जोशी (Prabhakar Joshi) ने सोमवार को बताया कि रविवार रात नौ बज कर 40 मिनट पर 58 बटालियन की चौतरा बीओपी पर पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन भारतीय सीमा (indian border में घुसा। लगभग 400 मीटर ऊंचाई पर उड़ रहे इस ड्रोन पर जवानों ने 56 राउंड फायर किए और आठ रोशनी बम चला कर भागने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बताया कि ड्रोन लगभग दस बजे पीओपी चकरी के इलाके से वापस जाता देखा गया। श्री जोशी ने बताया कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवान रात से ही पूरे इलाके की सघन तलाशी ले रहे हैं। अभी तक कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। (भाषा)
Published

और पढ़ें