राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

राजस्थान में कांग्रेस के 17 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 17 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (Block Congress Committees) के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने अजमेर जिले में छह, जयपुर जिले के पांच, श्रीगंगानगर जिले में दो, जोधपुर, अलवर, झुंझुनूं एवं पाली जिले में एक-एक ब्लॉक में अध्यक्ष की नियुक्ति की है।

जयपुर जिले में आमेर ब्लॉक में राधेश्याम मीणा, रामपुरा डाबरी ब्लॉक में बाबूलाल बंकर चौमू विधानसभा क्षेत्र के चौमू पश्चिम ब्लॉक में गिरिराज देवंदा, हवामहल ब्लॉक में अरुण शर्मा एवं जलमहल ब्लॉक में जावेद सेठी को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है।

इसी तरह अजमेर जिले में अजमेर उत्तर-ए ब्लॉक में वाहिद मोहम्मद, अजमेर उत्तर-बी में शैलेंद्र अग्रवाल, अजमेर दक्षिण-ए में निर्मल बेरवाल, अजमेर दक्षिण-बी में पवन ओड, पुष्कर में संजय जोशी एवं रुपनगढ़ में जीवन राम भाकर को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

अलवर जिले के मंडावर में अखिलेश कौशिक, श्रीगंगानगर जिले में गंगानगर शहर में सुरेंद्र स्वामी और गंगानगर ग्रामीण में सचिन शराड को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री डोटासरा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी इस ज़िम्मेदारी का पूरी लगन और मेहनत से निर्वहन कर संगठन को और अधिक मज़बूत करेंगे। (वार्ता)

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें