राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

बाड़मेर में रिफाईनरी का काम जनवरी तक होगा पूरा, पुरी ने हिस्सेदारी पर उठाए सवाल

पचपदरा (बाड़मेर)। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने बाड़मेर (Barmer) जिले के पचपदरा (Pachpadra) में बन रही एचपीसीएल राजस्थान रिफाईनरी (HPCL Rajasthan Refinery) को रेगिस्तान का नगीना बताते हुए कहा है कि यह परियोजना अगले वर्ष जनवरी तक बनकर तैयार हो जायेगी।

श्री पूरी रिफाईनरी का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 2018 में किया और इस काम को दिसंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य था लेकिन बीच में दो वर्ष कोरोना महामारी आदि कारणों से इसमें देरी हुई है और अब इस काम को जनवरी, 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि रिफाईनरी में केन्द्र सरकार की 74 प्रतिशत और राज्य सरकार की 26 प्रतिशत भागीदारी है। उन्होंने कहा कि काम में देरी के लिए आरोप भी लगाये गये कि केन्द्र से पैसा नहीं आया, इसलिए देरी हुई। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है और पिछले सालों में मार्च 2021 तक स्टील के दामों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई और अगस्त 2021 में राज्य सरकार से कहा गया कि दाम बढ़े है और और लागत भी बढ़ी है ऐसे में उसे अब अपनी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ढाई हजार करोड़ अतिरिक्त देना होगा। उन्होंने कहा कि अब हमने निर्णय किया है कि रिफाईनरी के काम में कोई देरी नहीं होने दी जायेगी और अगर राज्य सरकार ढाई हजार करोड़ अतिरिक्त देती है तो ठीक नहीं तो बाद में उसकी हिस्सेदारी घटकर 16 प्रतिशत रह जायेगी। उन्होंने कहा कि आशा है कि राज्य सरकार इसमें सहयोग करेगी।

एक सवाल के जवाब में श्री पूरी ने कहा कि राज्य सरकार ने अतिरिक्त देने के लिए पूरी तरह से मना नहीं किया है लेकिन देख रहे है। अगर राज्य सरकार देती है तो उसका स्वागत है, पर प्रोजेक्ट में देरी नहीं होगी। उन्होंने स्थानीय लोगों को रिफाईनरी में रोजगार के सवाल पर कहा कि इसमें 30 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है और इसमें 30 प्रतिशत स्थानीय लोग है।

उन्होंने कहा कि रिफाईनरी रेगिस्तान का नगीना होगा और श्री मोदी का यह राजस्थान के लिए बड़ा तोहफा है। उन्होंने राजस्थान का जिक्र करते हुए कहा कि विकास की बाते तो करते है लेकिन उसके पड़ौसी राज्य हरियाणा से राजस्थान में पेट्रोल की कीमतों में सोलह रुपए और डीजल की कीमत में आठ रुपए का अंतर है। इससे पहले उन्होंने रिफाईनरी क्षेत्र में जाकर इसके काम का निरीक्षण किया। (वार्ता)

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें