राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

राज्यमंत्री उमा शंकर शर्मा ने महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे

जयपुर। राजस्थान के आयुक्त विशेष योग्यजन (राज्यमंत्री दर्जा) श्री उमा शंकर शर्मा (Uma Shankar Sharma) ने शनिवार को डूंगरपुर (Dungarpur) में श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉल (Shyama Prasad Mukherjee Hall) में महंगाई राहत कैंप (Inflation Relief Camp) का अवलोकन किया। वहीं, ग्राम पंचायत गेड, बटका फला सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग शिविरों व महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन किया।

राज्यमंत्री शर्मा ने महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों से संवाद कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्राम पंचायतों में महंगाई राहत कैंप के दौरान लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। इस अवसर पर डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा, प्रधान देवराम रोत, उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर प्रवीण कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी बिछीवाड़ा मोहकम सिंह सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें