Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चीनी पोत ने फिलिपिनी क्रू पर लेजर लाइट का किया इस्तेमाल

मनीला। चीन के तटरक्षक जहाज (Chinese coast guard ship) ने विवादित दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में फिलीपीन के एक तटरक्षक जहाज (Philippine coast guard ship) को ‘‘सैन्य-ग्रेड लेजर लाइट’’ (military-grade laser lights) के साथ दो बार निशाना बनाया। इससे फिलीपीन के जहाज के चालक दल के सदस्यों में से कुछ सदस्यों को कुछ समय के लिए कुछ भी दिखना बंद हो गया।

यह जानकारी फिलीपीन के तटरक्षक ने सोमवार को दी और चीनी जहाज के इस कृत्य को मनीला के संप्रभु अधिकारों का उल्लंघन करार दिया। फिलीपीन तटरक्षक ने एक बयान में कहा कि फिलीपीन के कब्जे वाले दूसरे थॉमस शोल के पास छह फरवरी को फिलीपीन तटरक्षक के बीआरपी मलपास्कुआ गश्ती जहाज को रोकने के लिए चीनी तटरक्षक जहाज खतरनाक तरीके से उससे लगभग 150 गज की दूरी पर आ गया था।

फिलीपीस ने अकेले 2022 में विवादित जलक्षेत्र में चीन की आक्रामक कार्रवाइयों के खिलाफ लगभग 200 राजनयिक विरोध दर्ज कराए हैं। फिलीपीन तटरक्षक के प्रवक्ता कमोडोर अर्मांड बालिलो ने बताया कि हालांकि चीनी तटरक्षक बल ने फिलीपीन के तटरक्षक जहाजों को विवादित जलक्षेत्र में रोकने की कोशिश पहले भी की है लेकिन यह पहली बार था जब उसने उसके खिलाफ लेजर लाइट का इस्तेमाल किया और फिलीपीन तटरक्षक कर्मियों को शारीरिक पीड़ा पहुंचायी। मनीला स्थित चीनी दूतावास की ओर से इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। (भाषा)

Exit mobile version