nayaindia Sudan under Operation Kaveri Indians 3200 evacuated सूडान से ऑपरेशन कावेरी के तहत 3200 भारतीय लौटे
ताजा पोस्ट

सूडान से ऑपरेशन कावेरी के तहत 3200 भारतीय लौटे

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) के अंतर्गत सूडान से अबतक तीन हजार दो सौ से अधिक भारतीयों (Indians) को निकाला जा चुका है। खार्तूम (Khartoum) में भारतीय दूतावास ने बताया है की कल तक भारतीय नौसेना के जहाजों और भारतीय वायुसेना के 13 विमानों का उपयोग करके नागरिकों को निकाला गया है।

खार्तूम और सूडान के अन्य स्थानों पर 15 अप्रैल से संघर्ष शुरू हुआ। सरकार ने ऑपरेशन कावेरी शुरू किया और भारतीय नौसेना के जहाजों और वायुसेना के विमानों के जरिए सूडान से अपने नागरिकों को निकाल रहा हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें