nayaindia CJI DY Chandrachud Justices Rajesh Bindal Justice Aravind Kumar सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों ने शपथ ली
ताजा पोस्ट

सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों ने शपथ ली

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई CJI) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने सोमवार को जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) (एससी) के जज के रूप में शपथ दिलाई।

इस प्रकार अब सुप्रीम कोर्ट में 34 जज हो चुके हैं। 31 जनवरी को, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरविंद कुमार को शीर्ष अदालत में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी। जस्टिस बिंदल इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस कुमार गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे।

कॉलेजियम की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने की। इसमें जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस के.एम. जोसेफ, जस्टिस एम.आर. शाह, जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस संजीव खन्ना भी शामिल हैं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें