nayaindia Thrissur girl Adityashree dies after mobile phone explodes मोबाइल फोन में विस्फोट से त्रिशूर में लड़की की मौत
ताजा पोस्ट

मोबाइल फोन में विस्फोट से त्रिशूर में लड़की की मौत

ByNI Desk,
Share

त्रिशूर (केरल)। मोबाइल फोन (mobile phone) का उपयोग करते हुए कथित रूप से उसमें विस्फोट (explosion) हो जाने से आठ साल की एक लड़की की मौत हो गयी। केरल पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि तिरुविलवमाला (Thiruvilavamala) में सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे आदित्यश्री (Adityashree) के मोबाइल फोन में विस्फोट हो गया। उसने बताया कि आदित्यश्री की मौत हो गयी। वह समीप के एक विद्यालय में तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें