लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त (Security Settlement) के बीच गुरूवार को स्थानीय निकाय चुनाव (Local Body Election) के पहले चरण में शाम तीन बजे तक औसतन 35.18 फीसदी मतदान (Vote) हो चुका था। इस चरण में नौ मंडलों के 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं।
इस दौरान शामली जिले में सबसे ज्यादा 51.67 फीसदी मतदान हुआ जबकि प्रयागराज में सबसे कम 24.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डाला। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने परिवार के साथ लखनऊ में मतदान किया। मतदान को लेकर खासकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये थे। पिछले कुछ दिनों से राज्य में रूक रूक कर हो रही बारिश के चलते मौसम सुहाना बना रहा और यही कारण था कि दोपहर में भी लोगबाग मतदान के लिये घरों से बाहर निकले,नतीजन मतदान केन्द्रों पर चहल पहल देखी गयी।
श्री योगी ने गोरखपुर में पहले मतदान फिर जलपान के मंत्र का पालन करते हुये गोरखनाथ स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय (कन्या) के बूथ संख्या 797 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वह सुबह सात बजे आदर्श मतदान केन्द्र पर पहुंचे और अपने बूथ के पहले वोटर बने। बाद में उन्होने गोरखनाथ मंदिर वापस जाकर जलपान किया।
शामली में फर्जी मतदान करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है वहीं शामली शहर के सरस्वती विद्या शिशु जूनियर हाईस्कूल के मतदान केंद्र के निकट भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट को लेकर हंगामा हो गया। मैनपुरी जिले में डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कुमार मित्तल का सुबह हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वे निकाय चुनाव में नगर पंचायत ज्योंती खुड़िया में अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन अधिकारी का कार्य देख रहे थे। (वार्ता