बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले की एक विशेष अदालत (special court) ने विधानसभा चुनाव के दौरान बिना अनुमति के जनसभा करने और सड़क पर जाम लगाने के मामले में सिकंदरपुर विधानसभा (Sikandarpur assembly) क्षेत्र से भाजपा (BJP) के पूर्व विधायक संजय यादव (Sanjay Yadav) समेत दस आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार, सिकंदरपुर थाना में 13 फरवरी 2017 को तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार की तहरीर पर यादव समेत दस भाजपा नेताओं के खिलाफ विधानसभा चुनाव के दौरान बिना अनुमति के जनसभा करने और सड़क पर जाम लगाने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था।
अधिवक्ता त्रिभुवन नाथ यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि विशेष अदालत की न्यायाधीश तपस्या त्रिपाठी ने बुधवार को अदालत के निर्देश के बावजूद हाजिर नहीं होने पर पूर्व विधायक संजय यादव समेत सभी दस आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अधिवक्ता के मुताबिक, अदालत ने पुलिस अधीक्षक को 15 दिसंबर के पूर्व गिरफ्तारी वारंट का तामील सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया है।