nayaindia Eid being celebrated in Uttar Pradesh Yogi Adityanath congratulated
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में सोल्लास मनाई जा रही ईद, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दी बधाई

ByNI Desk,
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को पारंपरिक उत्साह के साथ ईद (Eid) का पर्व मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने द-उल-फित्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्‍यमंत्री ने शनिवार को अपने ट़वीट में कहा, ‘ईद-उल-फित्र का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।’ उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए ईद-उल-फित्र मनाने की अपील की है।

शनिवार को सुबह से ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में ईद का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें