Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कानपुर में आग से पांच की मौत, गांव में मातम

कानपुर देहात (उत्तर प्रदेश)। कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में रविवार को एक झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना रूरा पुलिस घेरे के हरमऊ बंजाराडेरा (Harmau Banjaradera) गांव में हुई। सतीश कुमार, उनकी पत्नी काजल और उनके तीन बच्चे सो रहे थे, इसी बीच अचानक आग लग गई। आग (Fire) लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। आग में सभी जिंदा जल गए।

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। आग बुझाने का प्रयास करने वाली सतीश की मां भी झुलस गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर मिलते ही वरिष्ठ नागरिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि जब सतीश और उनका परिवार सो रहे थे तो छप्पर की छत पर लगे नाइट बल्ब में आग लग गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों से घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने को कहा। (आईएएनएस)

Exit mobile version