sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

राहुल गांधी के विमान को वाराणसी में उतरने की अनुमति नहीं मिली

वाराणसी। कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विमान को सोमवार देर रात वाराणसी हवाईअड्डे (Varanasi airport) पर उतरने की इजाजत नहीं दी गयी और ऐसा बदले की भावना से किया गया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय (Ajay Rai) ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को उनके वायनांड संसदीय (Wayanad Parliamentary) क्षेत्र से लौटने पर यहां हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन हवाईअड्डा प्राधिकरण ने ‘अंतिम समय पर’ विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी।

राय ने कहा कि वह और पार्टी के अन्य नेता अपने नेता की अगवानी के लिए हवाईअड्डे पर थे लेकिन उनके विमान को हवाईअड्डे पर उतरने नहीं दिया गया, फलस्वरूप उन्हें (गांधी को) राष्ट्रीय राजधानी लौटना पड़ा। राय ने कहा कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख गांधी मंगलवार को प्रयागराज के कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल (Kamla Nehru Memorial Hospital) में एक समारोह के लिए प्रयागराज जाने वाले थे।

वाराणसी हवाईअड्डे की निदेशक आर्यमा सान्याल ने कहा कि राहुल गांधी के आने की कोई पूर्व सूचना नहीं थी। उन्होंने कहा कि अंतिम समय में उन्हें फ्लाइट कंट्रोलर से सूचना मिली कि गांधी का हवाईअड्डे पर उतरने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। (भाषा)

 

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें