राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मुख्‍यमंत्री योगी ने मतदान केंद्र पर डाला वोट, कहा आप भी मतदान अवश्य करें

गोरखपुर। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्‍य के नगरीय निकाय चुनावों के पहले चरण के तहत अपने मतदान केंद्र पर सबसे पहले वोट डाला। मुख्‍यमंत्री ने गोरखपुर के झूलेलाल मंदिर के पास गोरखनाथ कन्‍या प्राथमिक विद्यालय (Gorakhnath Girls Primary School) के मतदान केंद्र संख्‍या 797 पर सुबह सात बजकर एक मिनट पर वोट डाला। वह अपने मतदान केंद्र पर वोट डालने वाले पहले मतदाता रहे।

मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में वोट डालने के बाद की अपनी तस्वीर टैग की। उन्होंने ट्वीट में कहा, “आज नगर निकाय चुनाव-2023 के लिए गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान हमारा अधिकार होने के साथ ही प्रमुख कर्तव्य भी है। अपने नगर निकाय को और अधिक सशक्त करने के लिए आप भी मतदान अवश्य करें। भारत माता की जय!” वोट डालने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, “ईश्वर की कृपा है कि कितना सुहावना मौसम है। जनता नगरीय सरकार भी अच्छी चुने, मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए इसे मैं ईश्वर की विशेष कृपा मानता हूं।

इसे भी पढ़ेः उप्र नगरीय निकाय चुनावः नौ बजे तक 10 फीसदी मतदान, लोगों में जबरदस्त उत्साह

ज्ञातव्‍य है कि आदित्‍यनाथ अपनी लगभग हर चुनावी रैली में मतदाताओं का ‘पहले मतदान, उसके बाद जलपान’ का आह्वान करते थे। मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में वोट डालने के बाद की अपनी तस्वीर साझा की। उन्होंने ट्वीट में कहा, आज नगर निकाय चुनाव-2023 के लिए गोरखपुर में अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान हमारा अधिकार होने के साथ ही प्रमुख कर्तव्य भी है। अपने नगर निकाय को और अधिक सशक्त करने के लिए आप भी मतदान अवश्य करें। भारत माता की जय!

वोट डालने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, ईश्वर की कृपा है कि कितना सुहावना मौसम है। वास्तव में जनता नगरीय सरकार भी अच्छी चुने, मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें इसके लिए इसे मैं ईश्वर की विशेष कृपा मानता हूं। प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की हैं।

नगरीय निकाय चुनावों के पहले चरण में गोरखपुर समेत प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। इन जिलों में 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। दूसरे चरण का मतदान आगामी 11 मई को होगा जबकि मतों की गिनती 13 मई को की जाएगी। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें